गोपालगंज. गोपालगंज शहर के बंजारी रोड स्थित पुलिस क्लब के पास एसबीआइ की एटीएम मशीन से कैश चोरी करने की एक साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. शुक्रवार की देर रात एक युवक ने एटीएम केंद्र में घुसकर लोहे के रॉड से मशीन को क्षतिग्रस्त करने और कैश निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिंज स्टेडियम मुहल्ला निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बैंक के अधिकारियों ने आधी रात को एटीएम मशीन में छेड़छाड़ करते हुए युवक को सीसीटीवी कैमरे में देखा. इसके बाद तुरंत नगर थाने को सूचना दी. इस पर नगर थाने के पुलिसकर्मियों के अलावा एससी-एसटी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, युवक एटीएम मशीन में लोहे के रॉड से कैश बॉक्स तोड़ने की कोशिश कर रहा था. आरोपित को थाने लाकर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. शनिवार की सुबह पुलिस और बैंक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने एटीएम मशीन की जांच की और इस घटना के बारे में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि आरोपित नाबालिग था. इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. यह घटना खासतौर पर इसलिये भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले साल गोपालगंज में कई जगहों पर एटीएम मशीनों को काटकर कैश चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में पुलिस की ओर से एटीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये गये हैं. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गोपालगंज में बढ़ती इस तरह की घटनाओं के बाद पुलिस अधिकारियों ने एटीएम केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी को और सख्त करने के संकेत दिये हैं. इसके साथ ही बैंक अधिकारियों से भी एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने की अपील की गयी है. पुलिस ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर काबू पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है