भोरे. गोपालगंज के भोरे थाने के जानकी नगर में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इसमें गैंगरेप की आशंका जतायी जा रही है. आरोपितों ने ईंट-पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया और पहचान छिपाने के लिए तेजाब से जला डाला.
तालाब से शव बरामद
रविवार की सुबह भोरे थाना क्षेत्र के लखराव शिव मंदिर परिसर स्थित तालाब से शव बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि जानकी नगर में 23 मई की रात बारात आयी थी, जिसमें किशोरी गयी थी. शादी की भीड़ का फायदा उठाकर कुछ युवक जो हुस्सेपुर नवका टोला से आये थे, किशोरी को अगवा कर ले गये. आशंका जतायी जा रही है कि लखराव मंदिर के पास तालाब किनारे उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी.
शव मिलने के बाद लोगों ने किया हंगामा
हत्यारों ने सबूत मिटाने की नीयत से चेहरा तेजाब से चेहरा जला दिया और शव तालाब में फेंक दिया. लोगों का आरोप है कि अपहरण की शिकायत देने के बाद अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो किशोरी की जान बच सकती थी. घटना के बाद भारी संख्या में लोग जुटे और हंगामा करने लगे. हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम से जांच कराने की बात कही है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है