गोपालगंज. शहर से सटे भितभेरवां गांव स्थित अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना परिसर में मंगलवार की देर शाम में बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस एकादश व पत्रकार एकादश की टीम ने भाग लिया.
पत्रकार एकादश के त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव व ब्रजेश कुमार की जोड़ी जीती
पहले सेमीफाइनल में पुलिस एकादश टीम के खिलाड़ी सिपाही संजीव कुमार व मुन्ना कुमार यादव की जोड़ी ने पत्रकार एकादश टीम के खिलाड़ी रजत कुमार व सौरव कुमार की जोड़ी को 15-12 से हरा दिया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पत्रकार एकादश टीम के खिलाड़ी त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव व ब्रजेश कुमार की जोड़ी ने पुलिस एकादश के खिलाड़ी दारोगा श्याम नारायण व दारोगा दिनेश कुमार की जोड़ी को 15-7 से हराया. इसके बाद खेले गये फाइनल मैच में पत्रकार एकादश टीम के खिलाड़ी त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव व ब्रजेश कुमार की जोड़ी ने पुलिस एकादश के खिलाड़ी सिपाही संजीव कुमार व मुन्ना कुमार यादव की जोड़ी को 15-10 से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया.
लीग मैच में भी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
इससे पहले खेले गये लीग मुकाबले में पुलिस एकादश के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं महिला पुलिस बल की दो खिलाड़ियों ने भी बैडमिंटन मैच खेला. खेलकूद के माध्यम से लोगों के बीच साइबर सुरक्षा, नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा आदि का संदेश दिया गया. इसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया. अंत में पुलिस लाइन के डीएसपी सुबोध कुमार व एफएसएल इंचार्ज प्रणव कुमार राय ने खिलाड़ियों को कप व मेडल देकर पुरस्कृत किया. मौके पर अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया रामनारायण साह , पत्रकार गोविंद कुमार, दीपक कुमार सिंह , विशाल कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है