भोरे. स्थानीय थाने के कुआड़ीडीह गांव में सोमवार की सुबह हुई महिला की हत्या के मामले में उसी गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मृतका की बहन तथा दिलीप सहनी की पत्नी किरण देवी ने दर्ज करायी है. कहा है कि रिंकी देवी प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह भी गांव में ही स्थित अपने नये घर की साफ-सफाई करने गयी थी.
आसपास के लोगों को इकट्ठा कर तुड़वाया था ताला
काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर जब वह खोजने गयी, तो देखा कि उसी गांव के स्व संजय सहनी के पुत्र रिशु कुमार तथा पत्नी सुनीला देवी तथा स्व बंधु सहनी के पुत्र रणदेह सहनी तथा पत्नी सुगांती देवी रिंकी देवी के घर में ताला मारकर भाग रहे थे. जब किरण घर के और नजदीक पहुंची, तो घर के अंदर से जोर-जोर से बचाने की आवाज आ रही थी. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर घर का ताला तोड़वाया, तो अंदर खून से लथपथ रिंकी देवी पड़ी हुई थी. तत्काल उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे ले जाया गया, लेकिन घाव की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया. लेकिन गोपालगंज से जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
कुछ जमीन खरीद कर बनवाया था नया मकान
मालूम हो कि गांव के भोला साहनी की पुत्री रिंकी देवी की शादी नगर थाने के हीरा पाकड़ गांव के रामप्रवेश सहनी के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ वर्ष बाद वह अपने मायके में ही आकर रहने लगी. यहीं पर कुछ जमीन खरीद कर उसने एक नया मकान बनवा लिया था. वहीं उसका पति पिछले पांच साल से रोजी-रोटी के सिलसिले में दुबई में रह रहा है. वह प्रत्येक दिन अपने नये घर की सफाई करने जाती थी. सोमवार की सुबह भी वह मकान पर सफाई करने पहुंची थी. इसी दौरान किसी भारी चीज से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है