गोपालगंज. मीरगंज शहर की टाइल्स दुकान में घुसकर रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की हत्या कर व्यवसायी नयन प्रसाद को गोली मारने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कांड के शूटर, फाइनेंशर, लाइनर समेत पांच अपराधियों को अरेस्ट कर लिया. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 23 कारतूस एवं 13 मोबाइल जब्त किये गये. घटना में प्रयुक्त दो बाइकों एवं एक कार को जब्त किया है.
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर हुई कार्रवाई
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि दो फरवरी को मीरगंज थाना क्षेत्र में टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद को गोली मारकर घायल किया गया था. वहीं विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी. एसआइटी ने एक अपराधी को राजकिशोर पंडित को गिरफ्तार करने के बाद उसके निशानदेही पर शूटर, फाइनेंसर और हत्या की प्लानिंग रचने वाले की गिरफ्तारी की.
शूटर वसीम अकरम को दो लाख में किया था हायर
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सीवान जिले के बड़हरिया थाना के गौसीहाता गांव के शाहनवाज और ठेकेदार उर्फ शेख अजीमुल्लाह ने सीवान के महादेवा ओपी के बिंदुसार बुजुर्ग के शूटर वसीम अकरम को दो लाख में हायर किया था. शूटर वसीम ने तथा सीवान के महादेवा ओपी के क्यामुद्दीन अंसारी और सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर के नेयाज अली नाम के शूटरों को हायर कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इधर, पांचों अपराधी किसी एक राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति की हत्या की प्लान बनाकर वारदात को अंजाम देने के लिए मीरगंज में जुटे थे, जहां से सभी की गिरफ्तारी कर ली गयी.
नयन प्रसाद को मारने के लिए दी थी सुपारी
पुलिस कप्तान ने बताया कि ठेकेदार उर्फ शेख अजीमुल्लाह ने हत्या का बदला लेने के लिए मीरगंज के टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद की हत्या के लिए सीवान जिले के महादेवा के वसीम अकरम को दो लाख का कॉट्रैक्ट दिया. उसके बाद लाइजनिंग करने के बाद 25- 26 जनवरी से रेकी करने के बाद कांड को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है. उनके बताने के अनुरूप पुलिस कार्रवाई में जुटी है.दिल्ली में छिपे थे दोनों शूटर
पुलिस कप्तान ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले सारण में वारदात को अंजाम देने के बाद जेल गये. जेल से निकलने के बाद दिल्ली में छिप कर बैठे थे. हत्या की सुपारी मिलने के बाद दोनों ने मीरगंज में वारदात को अंजाम दिया था.मुख्य आरोपित ने दी अहम जानकारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी स्व. मुंशी पंडित का पुत्र राजकिशोर पंडित ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी, जिसके बाद एसआइटी एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार, विनीत विनायक की एसआइटी ने गंभीरता से लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर घेराबंदी कर छापेमारी कर सफलता पा लिया. एसआइटी ने इस ऑपरेशन में यूपी पुलिस का भी सहयोग लिया है.सरेआम टाइल्स कारोबारी के दुकान में मारी गयी थी गोली
दो फरवरी को बाइक सवार अपराधियों ने मीरगंज थाने के मीरगंज शहर में टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद की दुकान में घुसकर फायरिंग की. फायरिंग में वृंदावन के निवासी पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं, टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद गोली लगने से घायल हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है