35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : पांच अप्रैल को होगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, गोपालगंज हैं तीन सेंटर

Gopalganj News : देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छह तथा कक्षा नौ में नामांकन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) का आयोजन पांच अप्रैल को होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छह तथा कक्षा नौ में नामांकन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) का आयोजन पांच अप्रैल को होगा. गोपालगंज में यह परीक्षा तीन केंद्राें पर होगी. थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल, छवही के ज्ञानदा इंटरनेशल स्कूल तथा शहर के ओशेनिक माइंड स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहां एक ही पाली में परीक्षा ली जायेगी. कक्षा 6 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा. वहीं कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जायेगी. थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल तथा छवही के ज्ञानदा इंटरनेशल स्कूल में केवल कक्षा के छह के प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं ओशनिक माइंड स्कूल में कक्षा छह तथा नौ दाेनों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रहा आयोजन

इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जायेगा. इसलिए सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों को सेंटर बनाया गया है. सभी केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा के सिटी को-ऑर्डिनेटर भरत प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को एनटीए की ओर से आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है. एनटीए के ऑब्जर्वर के निर्देश में ही परीक्षा का संचालन होगा.

जारी हो गया है एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड हुआ जारी

सैनिक स्कूल की परीक्षा को लेकर एनटीए ने छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee से छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के दाैरान एडमिट कार्ड पर दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा. सैनिक स्कूल क्लास छह की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 125 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों के लिए होगा. प्रश्न पत्र में सवाल भाषा, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल नॉलेज विषयों से पूछे जायेंगे. कक्षा नौ के लिए छात्रों से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न कुल 300 मार्क्स के लिए होगा. पेपर में सवाल मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश, जनरल साइंस, सोशल साइंस विषयों से पूछे जायेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा गोपालगंज के तीन केंद्रों पर होनी है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. एनटीए के ऑब्जर्वर की देखरेख में परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर सेंटर पर पहुंचना होगा.

भरत प्रसाद सिंह, सिटी काे-ऑर्डिनेटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel