कुचायकोट. सोमवार की सुबह सब्जी बनाने में देरी होने पर परिजनों से विवाद हो गया. उससे आहत महिला ने गले में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतका बथना कुट्टी गांव के पप्पू साह की 34 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी है. उसकी मौत के बाद चीत्कार मच गया. परिजन आनन-फानन में शव को जलाने के लिए चंवर में लेकर चले गये. इस बीच बच्चों ने घटना की सूचना महिला के मायके वालों को दे दी. परिजनों के कहने पर कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को चिता से उठाकर जब्त कर लिया. साथ महिला के पति को भी अरेस्ट कर लिया. वहीं मृतिका के मायके वालों ने हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई देखकर परिजन घर छोड़ कर फरार हो गये हैं.
वर्ष 2011 में हुई थी महिला की शादी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुलाछापर गांव के हृदया साह की पुत्री निर्मला की शादी वर्ष 2011 में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना गांव के हरिकिशुन साह के पुत्र पप्पू साह के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे तीन बच्चे भी हुए. इसमें ममता कुमारी 12 वर्ष, सत्यम कुमार 10 वर्ष तथा शिवम कुमार आठ वर्ष का है.मायके वालों ने कहा, पति ने गला दबा कर मार डाला
मृतका निर्मला देवी के पिता हृदया साह ने सदर अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि उसकी बेटी व दामाद के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. साेमवार की सुबह आठ बजे दामाद ने गला दबा कर मार डाला. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. घटना के दौरान मृतका के तीनों बच्चे घर ही थे. वे चश्मदीद हैं. बच्चों की सूचना पर ही उसके मायके वालों ने पुलिस को सूचित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है