गोपालगंज. शहर ही नहीं, गांवों में भी ड्रग्स का मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है. ड्रग्स माफिया छात्रों को टारगेट कर रहे हैं. इसका खुलासा करते हुए नगर थाने की पुलिस ने तुरकाहां तालाब के पास छापेमारी कर एक महिला को 30 पुड़िया, 14.6 ग्राम स्मैक के साथ अरेस्ट किया है. स्मैक बेचने वाली महिला ललिता देवी है, जो अपने घर से स्मैक बेचने का काम कर रही थी. यहां एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल व उर्दू इंटर कॉलेज है. छात्रों को टारगेट कर स्मैक यहां बेचा जा रहा था.
पेडलरों की अरेस्टिंग पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
महिला से पूछताछ कर पुलिस ड्रग्स पेडलरों की तलाश में जुटी है. उसे ड्रग्स की सप्लाइ करने वालों की तलाश तेज हो गयी है. पेडलरों की अरेस्टिंग पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. ड्रग्स पेडलर जिले में प्रति माह 20 से 25 करोड़ से अधिक का कारोबार कर रहे हैं. जानकार सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स माफियाओं के टारगेट पर स्टूडेंट हैं. एक बार जिन छात्रों को ड्रग्स की लत लग जाती है, उनका पूरा करियर बर्बाद हो जाता है. भारत से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रग्स की सप्लाई, साइबर फ्रॉड के जरिये भारत पर आंतरिक चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है. तुरकाहां में महिला की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स के नेटवर्क में खलबली मची है.
यूपी से स्मैक लेकर डिलिवरी करने आया किशोर धराया
कुचायकोट पुलिस ने उचकागांव में स्मैक की डिलीवरी करने आये यूपी के किशोर को पकड़ लिया. थानेदार आलोक कुमार ने स्मैक के साथ जिस किशोर को अरेस्ट किया, उसके पास से 12 पुड़िया बरामद की गयी थीं. वह यूपी के तमकुही थाना क्षेत्र का रहने वाला था. किशोर जिसे डिलिवरी देने आया था, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
शहर के साथ गांव का नेटवर्क ध्वस्त करने की चुनौती
खुफिया इनपुट को मानें, तो गोपालगंज शहर से बड़ा नेटवर्क ग्रामीण इलाकों में फैला है, जिसमें भोरे, बरौली, विजयीपुर, कुचायकोट, उचकागांव, मीरगंज, मांझा, हथुआ, सिधवलिया व महम्मदपुर थाना क्षेत्र में ड्रग्स कारोबार का मजबूत नेटवर्क है. जो छात्रों को टारगेट कर देश को चोट पहुंचाने में जुटे हैं. ड्रग्स से आने वाले पैसे का इस्तेमाल भी भारत के खिलाफ हो रहा है.
माफियाओं की हो रही तलाश : एसपी
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ड्रग्स माफियाओं के नेटवर्क को खंगाल रही है. ऐसे में लोगों से भी अपील है कि उनके जानकारी में कोई ड्रग्स के कारोबार में हो, तो सीधा उन्हें बताएं. त्वरित कार्रवाई होगी. जानकारी देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है