गोपालगंज. शनिवार से जारी पुरवा हवा की रफ्तार रविवार को भी जारी रही. 19.1 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवा से रविवार सुबह बादल छाये रहे, तो मौसम खुशगवार रहा. दोपहर एक बजे तेज धूप निकली. बीच-बीच में बादलों के बीच धूप ने राहगीरों को परेशान किया. उमस रही, तो लोग पसीने से तरबतर नजर आये. शरीर में चिपचिपाहट के चलते पंखे व कूलर की हवा में भी लोगों को राहत नहीं मिली. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोग गर्मी से बेहाल होने लगे.
पश्चिमी विक्षोभ पड़ा कमजोर
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया. बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा नमी लेकर आ रही है. बादलों के जमने नहीं देने के कारण बारिश की संभावनाएं खत्म हो गयी. दिन में ऐसा कई बार लगा कि बारिश हो जायेगी. लेकिन बादल जमे ही नहीं. दोपहर के बाद धूप ने अपना रुख दिखाया और लोग गर्मी से बेहाल हो गये. शरीर पर एक तरफ से हवा आ रही तो राहत, जबकि दूसरी तरफ पसीना निकलता रहा.
19.1 किमी की रफ्तार से चली हलवासंडे को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री पर आ गया. यह सामान्य के करीब रहा. न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा. इससे रात गर्म रही. ह्यूमिडिटी 82 % पर पहुंच गया. जबकि एक्यूआइ 83 पर पहुंच गया. पुरवा हवा के 19.1 किमी की रफ्तार से चलने से ज्यादा राहत नहीं मिली.
22 को बन रहे बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अभी बुधवार तक तेज धूप संग हल्के बादल छाये रहेंगे. तेज हवा चलेगी. वहीं उमस भरी गर्मी रहेगी. 22 मई को हल्के बारिश के आसार बन रहे. हिमालय पर एक विक्षोभ के तैयार होने के आसार हैं. अगर वह सक्रिय हुआ तो गुरुवार से शनिवार तक आसमान में बादलों के छाये रहने व बूंदाबांदी तो कही बौछारों के पड़ने के आसार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है