पंचदेवरी (गोपालगंज). कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के बनकटा गांव के पास पंचदेवरी-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी मुकुरधन बैठा (55 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की. बताया जाता है कि मुकुरधन बैठा शुक्रवार की देर शाम सिधरियां गये थे. लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह बनकटा गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे उनका शव मिला. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस व पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों से मृतक के बारे में पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि मुकुरधन बैठा की दो बेटियां हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सहमति से पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है