भोरे. प्रखंड के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ पर छह मार्च से शुरू होने वाली पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर प्रशासन की तरफ से बुधवार को रूट चार्ट जारी कर दिया गया. इसके अनुसार कार्यक्रम के दौरान भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर बड़े वाहनों के परिचालन को बंद कर करते हुए उनके परिचालन के लिए रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है.
अनिवार्य सेवाओं से संबंधित वाहनों के लिए रहेगी छूट
रूट चार्ट के अनुसार गोपालगंज से सीवान जाने वाले सभी बस या निजी वाहन तथा ट्रक सीवान बाइपास से निकलेंगे. मीरगंज बाजार में 6 मार्च से 10 मार्च तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. भारी वाहन/ट्रक का आवागमन रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक हो सकेगा. भोरे जाने वाले निजी तथा सार्वजनिक वाहन मरछिया देवी चौक से सबेया फील्ड, लाइन बाजार, पंचदेवरी, इमलिया होते हुए भोरे चौराहा पर निकलेंगे. वहीं भोरे की तरफ से आने वाले वाहन भोरे चौराहा से इमिलिया, पंचदेवरी, लाइन बाजार, सबेया फील्ड होते हुए मरछिया देवी चौक पर पहुंचेंगे. राजघाट पुल से लखराव तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. हालांकि अनिवार्य सेवाओं से संबंधित वाहनों के लिए छूट रहेगी.
पार्किंग के लिए की गयी अलग व्यवस्था
गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है. इसके अनुसार राधागंज मठ, सैया देवी मंदिर, मध्य विद्यालय राधागंज, लखराव फील्ड, कल्याणपुर स्कूल , सैया देवी मंदिर के सामने पप्पू कुमार के खेत में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं कथा स्थल पर छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
डीआइजी ने कथा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
बुधवार को डीआइजी नीलेश कुमार ने एसपी अवधेश दीक्षित के साथ कथा स्थल पर पहुंच कर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता तथा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज हुसैन आदि को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ढाई हजार पुलिस के जवान लगाये जायेंगे. उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल से लेकर आवागमन के विभिन्न रास्तों का मुआयना करते हुए पार्किंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
अपराह्न तीन से शाम सात बजे तक बागेश्वर धाम सरकार सुनायेंगे कथा
भोरे. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बाबा के कथा में महज कुछ घंटों का समय रह गया है. पंडाल से लेकर लाइटिंग सहित हर एक व्यवस्था को बागेश्वर धाम के कारीगरों द्वार अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूर-दूर से श्रद्धालु कथा परिसर में पहुंच रहे हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु अन्य राज्यों से पहुंच चुके हैं. बागेश्वर धाम सरकार की कथा अपराह्न के तीन बजे से सात बजे तक चलेगी, वे रामनगर में ही विश्राम करेंगे. वहीं बागेश्वर बाबा की सुरक्षा में लगे जवानों ने भी रामनगर पहुंच कर डी एरिया को अपने अंदर ले लिया है. कथा की शुरुआत पद्म विभूषण डॉ शांति, डॉ हिमांशु राय की पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आरती से होगी. धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर देश भर से साधुओं की टोली रामनगर पहुंची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है