29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : नदी पर पुल बन जाने से सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो जाने का मुद्दा जिला बीस सूत्री की बैठक में गरमाया

Gopalganj News : गोपालगंज. जिलास्तरीय बीस सूत्री की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राज्य के गन्ना उद्योग विभाग सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई.

गोपालगंज. जिलास्तरीय बीस सूत्री की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राज्य के गन्ना उद्योग विभाग सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई. जिला 20 सूत्री समिति की बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देने के पश्चात डीएम के संबोधन से बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गयी.

कमेटी से पुन: जांच कराने का निर्देश

बैठक की कार्रवाई के अनुपालन से सभी को अवगत कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन पर समीक्षा की गयी. सदस्यों द्वारा पूर्व के अनुपालन की असंतुष्टि पर अध्यक्ष के निर्देश पर कमेटी से पुनः जांच कराने के निर्देश दिये गये. बीस सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही द्वारा बेतिया-गोपालगंज बाइपास मार्ग पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए राहगीरों की सुविधाओं के लिए त्वरित कार्रवाई कराने के निर्देश दिये. वहीं गोपालगंज-बेतिया को जोड़ने वाली सड़क में बरई पट्टी बिशुनपुर की तरफ जाने वाली सड़क के समीप नदी पर पुल बन जाने से सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद होने के संबंध में आदित्य शंकर शाही द्वारा ध्यान आकृष्ट करते हुए उक्त स्थान पर कलवर्ट बनाने का अनुरोध किया गया था. जनहित के मामले में आग्रह किया गया कि कमेटी बनाकर जांच कर इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.

स्कूलों की अंकेक्षण रिपोर्ट मंत्री ने की तलब

डीइओ योगेश कुमार को विद्यालयों का अंकेक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में जिला कारागार चनावे के प्रदूषित जल की निकासी के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा सरकार की योजनाओं, कार्यों को धरातल पर उतारने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं विभागों के पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक परस्पर सहयोग एवं सार्थक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये.

राजेंद्र नगर में छतों से गुजरने वाले तार को हटाने का आदेश

बैठक में हजियापुर पावर सब स्टेशन से राजेंद्र नगर होते हुए हजियापुर से थावे जाने वाली 11 हजार वोल्ट तार के नीचे राजेंद्र नगर में सैकड़ों आवासीय मकान बन जाने के कारण स्थल जांच करके प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, तार को हटाने के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रमंडल गोपालगंज को दिये गये. वहीं विद्युत मीटर के विपत्र में सुधार के मामलों के लिए कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को आवश्यक सहयोग करने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत वितरण खंड को निर्देश दिया गया.

सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें अफसर

बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारी एवं जिला बीस सूत्री समिति के सदस्यों को निष्ठापूर्वक कार्य करने तथा सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया. बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री की अनुमति से डीएम के निर्देश पर एडीएम आपदा प्रबंधन सादुल हसन द्वारा बैठक का समापन संबोधन किया गया.

प्रशासन की ओर से माननीयों का किया गया स्वागत

जिला बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान को डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा एवं साथ-साथ सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मंत्री जनक राम, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव, अफाक अहमद, राजीव कुमार एवं विधायक सदर कुसुम देवी, राम प्रवेश राय, उपाध्यक्ष द्वय जिला बीस सूत्री मंटू गिरि एवं आदित्य शंकर शाही को डीडीसी कुमार निशांत विवेक द्वारा पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया. वहीं डीएम, एसपी एवं डीडीसी को भी पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel