गोपालगंज. सासामुसा चीनी मिल के जिम्मे गन्ना किसानों के 43 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान एवं मिल को पुनः चालू करने का मामला विधान परिषद में उठा. एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह ने विधान परिषद में वर्तमान सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से यह मुद्दा उठाया. सरकार से पूछा कि गन्ना किसानों का लगभग 43 करोड़ रुपये बकाया है, इसका भुगतान कब तक किया जायेगा? सासामुसा चीनी मिल में कार्यरत 500 कर्मियों के वेतन और रोजगार की व्यवस्था कब तक होगी? बंद पड़ी इस चीनी मिल को सरकार कब तक चालू करना चाहती है? सरकार की ओर से सदन में जवाब देते हुए गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने बताया कि वर्ष 2014-15 से 2020-21 तक का लगभग 43 करोड़ रुपये गन्ना किसानों का सासामुसा चीनी मिल पर बकाया है. इस संबंध में एनसीएलटी कोर्ट, कोलकाता बेंच में सीपीइबी नंबर 157 (केबी) 2021, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बनाम सासामुसा शुगर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड का मुकदमा चल रहा है.
राजवाही में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना का मामला विधान परिषद में उठा
गोपालगंज. सदर प्रखंड के दियारा इलाके राजवाही में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना का मामला विधान परिषद में उठाया. एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह ने वर्तमान सत्र में इस मुद्दे को अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सदन में रखा. सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदन में जवाब देते हुए बताया कि राजवाही स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित प्रस्ताव 2022 में विभाग को प्राप्त हुआ था, लेकिन जिला संचालन समिति की अनुशंसा न होने के कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्वीकृति नहीं हो सकी. विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पत्रांक 295, दिनांक 12 मार्च के माध्यम से डीएम से जिला संचालन समिति द्वारा राजवाही स्वास्थ्य उपकेंद्र के संबंध में प्रस्ताव मांगा है. प्रस्ताव मिलने के बाद स्वीकृति पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है