32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : आधी रात में जली होलिका, कल मनेगी होली, ज्योतिषाचार्यों ने दूर किया संशय

Gopalganj News : गुरुवार की रात 10:37 बजे तक भद्रा होने के कारण आधी रात को होलिका दहन किया गया. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में प्रशासन की चौकसी के बीच होलिका दहन हुआ.

गोपालगंज. गुरुवार की रात 10:37 बजे तक भद्रा होने के कारण आधी रात को होलिका दहन किया गया. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में प्रशासन की चौकसी के बीच होलिका दहन हुआ. हाेलिया पूजन के बाद होलिका में गुड़, कर्पूर, तिल, धूप, गुगुल, जौ, घी, आम की लकड़ी, गाय के गोबर से बने उपले (गोइठा) डालकर सात बार परिक्रमा करने से परिवार की सुख-शांति, समृद्धि में वृद्धि, नकारात्मकता का ह्रास, रोग-शोक से मुक्ति की कामना की गयी.

दो शुभ नक्षत्रों का युग्म संयोग रहेगा

होली को लेकर इस बार लोगों में संशय की स्थिति अंत तक बनी रही. अंत में ज्योतिषियों ने संशय को दूर करते हुए कहा कि अब तक की परंपरा में काशी में पूर्णिमा को ही होली मनती है. काशी में होली शुक्रवार को और पूरे देश में होली 15 को मनाना श्रेयस्कर होने का दावा किया. फाल्गुन शुक्ल की पूर्णिमा दो दिन होने से होलिका दहन के एक दिन बाद यानी 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जायेगा. रंगोत्सव का पर्व होली उदय व्यापिनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में मनाया जाता है. होली चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 15 मार्च शनिवार को मनायी जायेगी. इस दिन दो शुभ नक्षत्रों का युग्म संयोग रहेगा. होली के दिन सुबह 7:46 बजे तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, फिर हस्त नक्षत्र पूरे दिन विद्यमान रहेगा. 14 मार्च शुक्रवार को पूर्णिमा तिथि दोपहर 11:12 बजे तक है. प्रतिपदा उदया तिथि के अनुसार होली 15 मार्च को श्रेयस्कर होगा. ज्योतिषाचार्य पं राजेश्वरी मिश्र ने बताया कि दोपहर 12:55 बजे के बाद वृद्धि योग रहेगा. शास्त्रोचित मत से होली में लाल, पीला व गुलाबी रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है. रंगों के आगे द्वेष और बैर की भावनाएं फीकी पड़ जाती हैं.

दहन के भस्म का लगाएं टीका

होलिका दहन के भस्म को पवित्र माना गया है. होली के दिन संध्या बेला में भस्म का टीका लगाने से सुख-समृद्धि और आयु में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें