25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : इंजीनियरिंग के छात्रों को मिली भारतीय रेलवे में हो रहे तकनीकी नवाचारों की जानकारी

Gopalganj News : सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को रेलवे इंजीनियरिंग में हो रहे नवाचार विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया.

कुचायकोट. सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को रेलवे इंजीनियरिंग में हो रहे नवाचार विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

वेबिनार से छात्रों को मिलती है गहरी समझ

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखनऊ मंडल के डिविजनल इंजीनियर प्रविंद सिंह ने भारतीय रेलवे में हो रहे तकनीकी नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने रेलवे ट्रैक निर्माण, ब्रिज टेक्नोलॉजी और सेफ्टी सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि ऐसे वेबिनार छात्रों को पाठ्यक्रम से इतर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और तकनीकी अभिरुचि को भी बढ़ावा देते हैं. इससे विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन में तकनीक के अनुप्रयोग की गहरी समझ मिलती है. कार्यक्रम का संचालन संयोजक अचल भारद्वाज ने किया. इस अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सहायक प्राध्यापक आदित्य अंबर, भवेश चंद्र, मंजीत चौरसिया व प्रियंका मिश्रा भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel