कटेया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा होने वाले चीन, अजरबैजान, तुर्किये का विरोध कटेया के व्यवसायियों में भी देखने को मिला. कटेया के व्यवसायियों ने चीन, तुर्किये व पाकिस्तान में उत्पादों को नहीं बेचने को संकल्प लिया.
हमारे से पहले हमारा देश
कटेया बाजार के मुख्य चौराहा शिव मंदिर चौक पर प्रभात खबर से चर्चा करते हुए राकेश चंद्र जायसवाल के नेतृत्व में थोक कारोबारियों ने कहा कि हमारे लिए पहले हमारा देश है. हमारे देश से बढ़कर कुछ नहीं है. हमसे ही कारोबार कर पैसा कमाओगे और उसी पैसे से गोला-बारूद खरीद कर हम पर ही बरसाओगे, यह अब नहीं चलेगा. कटेया नगर जैसे छोटे-से मार्केट में चीन, तुर्किये व पाकिस्तान का लाखों का कारोबार होता है. अब यहां इन सभी देशों का सामान नहीं बेचा जायेगा. मोबाइल फोन के दुकानदार दीपक जायसवाल, विक्की कुमार, पंकज जायसवाल, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार राज वर्णवाल, पंकज कुमार, फल कारोबारी सुनील कुमार व अन्य ने कहा कि हम सभी सरकार से यह मांग करते हैं कि इन सभी देशों से व्यापार बंद हो. हम सभी इन देशों का सामान नहीं मंगायेंगे.
चीन व तुर्किये ने पाकिस्तान को मुहैया कराये हथियार
भारत-पाकिस्तान के बीच चंद दिनों तक चली सैन्य कार्रवाई में भारत का दुश्मन कौन-कौन सा देश है, यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है. इस पूरी घटना में चीन व तुर्किये किस तरह सपोर्ट कर रहे हैं, यह बात समझ में आ गयी है. इन देशों ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हथियार से लेकर तमाम मदद पहुंचायी है. पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्किये के ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसलिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि इन देशों के उत्पादों को नहीं बेचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है