बरौली. साेमवार को प्रखंड के सरफरा पंचायत भवन पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और अपने अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़ीं समस्याओं पर खुलकर बात की. कार्यक्रम में सरफरा, बनकट सहित आसपास के गांव की महिलाएं पहुंचीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है और जो योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं, उनसे संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. जानकारी देने के बाद एक-एक महिला से इन योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गये. महिलाओं से उनकी समस्या पर भी चर्चा हुई और समाधान के लिए जो भी संभव हो सकता है अधिकारियों ने उसे पूरा करने का भरोसा महिलाओं को दिया.
महिलाओं ने कई ज्वलंत मुद्दों पर रखी अपनी बात
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने महिलाओं ने शिक्षा की कमी, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा जैसी कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखी. कुछ महिलाओं ने स्वरोजगार की योजनाओं में आ रहीं अड़चनों को भी साझा किया. मौके पर जीविका कम्युनिटी को-ऑर्डिनेटर गुड़िया कुमारी ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चालू की गयी है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य या विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को लाभ लेने में यदि कोई परेशानी आ रही है, तो अपनी वह बातें इस महिला संवाद कार्यक्रम में उठा सकती हैं, जिसको हमलोग उच्चाधिकारियों तक पहुंचायेंगे. कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी को-ऑर्डिनेटर गुड़िया कुमारी ने किया. कार्यक्रम में मास्टर रिसोर्स पर्सन सतत् जीविकोपार्जन योजना रेखा सिंह, जीविका मित्र पुनीता गुप्ता, जीविका लेखपाल बबीता रानी, जीविका दीदी निशा शर्मा सहित कई अधिकारी तथा दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

