गोपालगंज. होली को लेकर विधि व्यवस्था, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में कराने के लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति सुरक्षा को लेकर माननीय सदस्यों से सुझाव एवं सहयोग की अपील की.
शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील
डीएम ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है. इसके साथ अश्लील गीत भी बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस स्थिति में एसडीओ सदर एवं हथुआ तथा एसडीपीओ सदर एवं हथुआ को निर्देश दिया गया कि सभी सार्वजनिक एवं प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन एवं होली पर्व के दौरान डीजे के प्रयोग को वर्जित रखा जाये. साथ ही, दूसरे संप्रदाय के लोगों पर जबरदस्ती रंग लगाने एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाये.
पुलिस को अत्यधिक सतर्कता एवं चौकसी बरतने का आदेश
शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि जिले में रेल मार्ग की अपेक्षा सड़क मार्ग की सुविधा अधिक है, जिसके कारण होली के दौरान अत्यधिक संख्या में प्रवासी आमजन बस एवं अन्य वाहनों से अपने घर आते हैं. यात्रियों एवं जिलावासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को अत्यधिक सतर्कता एवं चौकसी के साथ लगातार गश्त करने तथा किसी भी आपात स्थिति में आगंतुक यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी पीएचसी को 24 घंटे के लिए तैयार रखने का अनुरोध किया गया, जिस पर डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये.तीसरी नजर से होगी निगरानी
होली पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से सभी एहतियातन कार्रवाई चल रही है. डीएम ने कहा कि सीसीटीवी जहां है, वहां तो ठीक है. जहां नहीं है, वहां वीडियोग्राफी करायी जायेगी, जिससे गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. इतना ही नहीं थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि शरारती तत्वों की सूची बनाकर उनपर निगहबानी करे. अगर गड़बड़ी करते मिलें, तो तत्काल कार्रवाई करें. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा शादुल हसन खान, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ आनंद मोहन गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, माले से सुभाष सिंह, नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी समेत सभी प्रमुख सदस्य व अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है