36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : अमन-चैन की दुआ मांग अकीदतमंदों ने मनायी ईद, जश्न में डूबे रहे शहर से लेकर गांव तक

Gopalganj News : सोमवार को ईद-उल-फितर धूमधाम से मनी. खुशियों के त्योहार के जश्न में शहर व गांव डूबे रहे. जिलेभर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. सोमवार को ईद-उल-फितर धूमधाम से मनी. खुशियों के त्योहार के जश्न में शहर व गांव डूबे रहे. जिलेभर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा गयी. लोगों ने मुल्क की सलामती और तरक्की की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. आपस में गले मिल खुशियों का इजहार किया गया. बधाइयों के आदान-प्रदान का सिलसिला दिनभर चलता रहा. घर पहुंचने वाले लोगों को ईद के मौके पर सेवइयां खिलायी गयीं.

सुरक्षा की थी मुकम्मल व्यवस्था

वहीं, नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. सुबह लोगों ने नये कपड़े पहनने के साथ टोपी लगाकर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की. दरगाह स्थित दरगाह शरीफ में सुबह करीब साढ़े सात बजे ईद की नमाज अदा की गयी. इसके अलावा बड़ी मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गयी. तिरविरवां, मांझा, बरौली, सिधवलिया, मीरगंज, कुचायकोट, बैकुंठपुर, थावे, हथुआ, भोरे, कटेया, पंचदेवरी आदि मस्जिदों में शांति व सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गयी. सुरक्षा के लिए जवानों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी.

बच्चों ने मेले का उठाया लुत्फ

ईद-उल-फितर के मौके पर ईदगाहों के आस-पास मेले भी लगा. इसमें मिठाइयों, खानपान की अन्य वस्तुओं के साथ झूले और बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने आदि की दुकानें भी थीं. इसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया.

कौमी एकता का संदेश दे गयी ईद

ईद का पर्व जादोपुर व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व समाज की मजबूती व एकता का संदेश दे गया. दोनों समुदाय के लोगों ने गले से गले मिल कर आपसी भाईचारे व सौहार्द की मजबूत नींव रखी. वहीं, नमाज को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.

डीएम-एसपी ने भी दी ईद की मुबारकबाद

ईद-उल-फितर के मौके पर जिला प्रशासन भी एक-दूसरे को बधाइयां देने में पीछे नहीं रहा. बुधवार की अहले सुबह ही दरगाह शरीफ में नमाज के वक्त पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. डीएम व एसपी ने भी जिलावासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं. शांतिपूर्ण व भाईचारे के बीच त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर पूर्व विधायक सह राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी, इम्तियाज अली भुट्टो, आदि मौजूद रहे.

ग्रामीण इलाकों में भी ईद का जश्न, बच्चों ने मेले का उठाया आनंद

उचकागांव. मीरगंज व उचकागांव में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लगातार 30 दिनों तक रमजान का माह समाप्त होने तथा चांद के दीदार के बाद सोमवार के दिन सुबह से ईद की नमाज अदा करने के साथ ही ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ और देर रात तक चला. प्रखंड क्षेत्र व मीरगंज शहर के ईदगाह व मस्जिदों के समीप सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. मीरगंज शहर के हथुआ रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे और सुबह ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. इसके अलावा शहर के महैचा, हरखौली, पिपरा खास, नरइनिया, राजापुर, सलेमपट्टी समेत अन्य मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा की गयी. इधर प्रखंड के जमसड़ में ईदगाह के समीप मेले जैसा दृश्य देखने को मिला. ग्रामीण इलाकों में सात से आठ बजे के बीच सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गयी. सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में पुलिस टीम बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही. उचकागांव सीओ विकेश कुमार, बीडीओ कुमार प्रशांत,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी स्वीटी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel