गोपालगंज. यदि आप लंबे समय से लड़ रहे मुकदमों से राहत पाना चाहते हैं, तो आठ मार्च यानी शनिवार को सिविल कोर्ट में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में पहुंचे. जी हां, आठ मार्च को नेशनल लोक अदालत लगेगी. इसमें आपसी समझौते एवं सुलह के आधार पर लंबित मुकदमों का निष्पादन होगा. लोक अदालत में एनआइ एक्ट, बैंक रिकवरी, एमएसीटी, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत, एसएफसी आदि मामलों के निबटारे किये जायेंगे. इस लोक अदालत में हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.
लोक अदालत के लिए कुल 16 पीठों का हुआ गठन
लोक अदालत के लिए कुल 16 पीठों का गठन कर प्रत्येक पीठ को कार्य आवंटित कर दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को तैनात किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने बताया कि लोक अदालत को लेकर कुल 16 पीठ गठित किये गये हैं. इन पीठों के माध्यम से हर तरह के मामले का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 23 हजार केस चिह्नित किये गये हैं, जिनमें ढाई हजार केस निष्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने जिलावासियों से अपने लंबित अधिक से अधिक वादों का लोक अदालत के जरिये सुलझाने के लिए अपील की है.
हेल्प डेस्क का किया गया गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान आम लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. हेल्प डेस्क पर लोगों को पीठ से संबंधित तमाम बातों की जानकारी मिल सकेगी. हेल्प डेस्क पर कर्मियों की तैनाती की गयी है.
पक्षकारों को भेजा जा रहा नोटिस
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पक्षकारों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अगर किसी सुलहनीय प्रकृति के वादों के पक्षकार हैं, तो आठ मार्च को संबंधित न्यायालय से अपना वाद तलब पीठ के समक्ष कराकर निष्पादन करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

