गोपालगंज. तेज पछुआ हवाओं की वजह से लोगों को गुलाबी ठंडक का एहसास हो रहा था. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इस दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद आयी पछुआ ने 24 घंटे के अंदर दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरा दिया. रात का न्यूनतम तापमान भी 4.2 डिग्री नीचे आया है. गुरुवार को सुबह से ही तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं. हवा की रफ्तार 20-22 किमी प्रति घंटे तक रही. हवा ठंडी थी. इस वजह से लोगों को हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत भी महसूस हुई. सुबह बगैर गर्म कपड़ों में घर से निकलने वालों को ठंड का सामना करना पड़ा.
सुबह और रात को हल्की ठंड भी बढ़ेगी
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री से 5.1 डिग्री नीचे गिरकर 25.1 डिग्री तथा रात का पारा 18.6 डिग्री से 4.2 डिग्री नीचे आकर 14.4 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता 45% दर्ज की गयी. अभी पछुआ की गति और तेज हो गयी. माहौल में सुबह और रात को हल्की ठंड भी बढ़ेगी. दिन में तेज धूप निकलेगी, वहीं अब शनिवार से एक बार फिर गर्मी का एहसास होने लगेगा. हवा की रफ्तार कम होगी और तापमान बढ़ेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
आज भी पछुआ हवा करेगी परेशान
शुक्रवार को भी आसमान साफ रहेगा. उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति 18-20 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. इस हवा का गोपालगंज सहित के मैदानी इलाकों में असर देखने को मिलेगा. दिन में तेज धूप रहने की संभावना है. रात और दिन का तापमान स्थिर या कम रह सकता है. नौ मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों की सिंचाई अगले दो दिन बंद रखें. तेज हवाओं से फसल गिरकर खराब हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

