उचकागांव. महाशिवरात्रि को लेकर मीरगंज शहर के प्राचीन औघड़दानी शिव मंदिर में बाबा औघड़दानी का भव्य महा शृंगार किया गया. महाशृंगार बुधवार की देर शाम शुरू किया गया. शृंगार के पूर्व बाबा औघड़दानी के गर्भ गृह की सफाई की गयी. इसके बाद महादेव को गंगोत्री, जमुनोत्री, गोदावरी सहित पांच नदियों के पवित्र जल से स्नान कराया गया. बाबा औघड़दानी के स्नान के बाद दूध, दही, घी,मधु सहित विभिन्न सामग्री से अभिषेक किया गया. बाद में शमी के पत्ता, कमल, गुलाब, चमेली के फूल सहित 15 तरह के फूलों से बाबा औघड़दानी का महाशृंगार किया गया.
आरती के बाद शृंगार दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
इस दौरान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा को भव्य रूप से सजा कर रखा गया. इसके बाद पूजा व आरती की गयी. बाबा औघड़दानी की आरती के बाद शृंगार दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हर हर महादेव और जय शिव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. मौके पर अध्यक्ष विनोद व्यास के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ता थे. इधर मिल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिव रात्रि को लेकर बाबा भोलेनाथ का भव्य शृंगार किया गया. इसके पूर्व मंदिर के गर्भगृह और बाहरी हिस्से की विधिवत सफाई की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की आरती की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है