25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : होली में डीजे बजाने के विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, मुख्य आरोपित समेत चार गिरफ्तार

Gopalganj News : गोपालगंज में होली के दौरान डीजे बजाने के दौरान हुए विवाद में एक दलित युवक की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. गोपालगंज में होली के दौरान डीजे बजाने के दौरान हुए विवाद में एक दलित युवक की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के नवादा खास गांव की है. मृतक का नाम प्रकाश मांझी है, जो दारोगा मांझी का 25 वर्षीय पुत्र था. परिजनों ने इस मामले में नगर थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

14 मार्च की शाम को हुआ था विवाद

एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि 14 मार्च की शाम में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में प्रकाश मांझी पर चाकू से हमला किया गया. हमले के बाद घायल अवस्था में प्रकाश मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिवार के लोग पहुंच गये. हालांकि पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. हत्या के दूसरे दिन 15 मार्च को पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत चार की गिरफ्तारी होने का दावा करते हुए प्रेस काॅन्फ्रेंस की, तब परिजनों ने मृतक का दाह-संस्कार किया. वहीं, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी गेहूं के खेत से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने गांव में स्थिति को सामान्य बताया है. फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी चल रही है.

पुलिस ने इनको किया है गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें नवादा खास गांव के रहनेवाले रंजन कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, बिट्टू कुमार और प्रकाश कुमार साह शामिल हैं. फरार अभियुक्त चंदन साह की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel