बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरदेव महतो के पुत्र जितेंद्र महतो के रूप में हुई है.
शादी समारोह में खाना बनाकर लौट रहा था युवक
जितेंद्र एक शादी समारोह में खाना बनाकर घर लौट रहा था. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. जैसे ही दोनों बंगरा मोड़ के पास पहुंचे, एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात होने के कारण उसे अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
एक अन्य साथी गंभीर रूप से हुआ घायल
वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे जितेंद्र का शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक की पत्नी इंदु देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है