32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : 39.95 लाख के पुराने नोटों का कनेक्शन जाली करेंसी से जुड़ा, बलथरी चेकपोस्ट से जब्त किये गये थे रुपये

Gopalganj News : यूपी के गोरखपुर से गोपालगंज जा रही बस से बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब्त किये गये पुराने एक हजार और पांच सौ के नोटों की खेप गिनती के बाद 25 लाख से बढ़कर 39.95 लाख हो गयी.

कुचायकोट. यूपी के गोरखपुर से गोपालगंज जा रही बस से बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब्त किये गये पुराने एक हजार और पांच सौ के नोटों की खेप गिनती के बाद 25 लाख से बढ़कर 39.95 लाख हो गयी. करेंसी के बरामद होने के बाद बस के चालक, खलासी और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

चार लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा

पुलिस ने एक कार के साथ चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया है. पुराने नोटों का इस्तेमाल जाली करेंसी बनाने में होने की संभावना को देख पुलिस की जांच तेज हो गयी है. पुराने नोटों को बिहार के रास्ते नेपाल भेजने की संभावना पर भी पुलिस ध्यान दे रही है. गोरखपुर से सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल में पुराने नोट भेजे जा सकते थे, लेकिन इसे गोपालगंज के रास्ते चंपारण या बार्डर इलाके के दूसरे जिलों से नेपाल भेजने की तैयारी थी. जाली नोटों के कारोबारियों से नेटवर्क होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता. उधर, पुराने करेंसी की बरामदगी के बाद पुलिस की हाइलेवल टीम काम कर रही है. पुलिस का फोकस बैग रखने वाले तस्कर की गिरफ्तारी पर है. उसके गिरफ्तार होते ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

बस की जांच में जब्त हुए थे पुराने नोट

बलथरी चेकपोस्ट प्रभारी चौधरी सूर्यभूषण ने बताया कि शनिवार की देर शाम यूपी से आने वाली वाहनों की पुलिस जांच कर रही थी. जांच के दौरान एक यात्री बस की जांच के दौरान बैग में छिपाकर रखे गये पुराना 500 और 1000 का नोट बरामद किये गये. रुपये कहां से लाये जा रहे थे, इस बारे में चालक और खलासी से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने एसपी अवधेश दीक्षित को सूचना दी. एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाने की पुलिस ने कांड पंजीकृत कर जांच तेज कर दी है.

बस का फॉलो कर रही थी कार, पूछताछ में मिले निर्दोष

जानकार सूत्रों ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में बस के स्टाफ ने बताया कि बस में एक यात्री बैग लेकर चढ़ा. बस के चलने के बाद उसने किराया भी दिया और कुशीनगर व तमकुही के बीच यात्रियों के साथ बैग को छोड़कर उतर गया. खलासी और कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया. लतवा के पास टोल टैक्स पर एक कार बस के पीछे आती मिली. बलथरी में जांच के दौरान बैग रखने वाले यात्री के संदिग्ध होने पर एक को पहचाना गया. उसने कार में सवार होने की बात कही. कुछ देर में कार पहुंच गयी. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उन्हें निर्दोष पाते हुए छोड़ दिया. वहीं चेकपोस्ट से पुराने नोटों की खेप के जब्त होने की खबर मिलते ही खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गयी हैं.

एसपी ने कहा, हो रही हाइलेवल जांच

पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुराने नोटों के नेपाल कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है. प्राथमिकता बैग रखने वाले की गिरफ्तारी है और पुलिस इस पर काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें