कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए उत्तर प्रदेश के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने 70 कार्टन देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की. गिरफ्तार तस्करों ने उत्तर प्रदेश के बड़े शराब माफिया का नाम बताया है. शराब उत्तर प्रदेश से मोतिहारी ले जायी जा रही थी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब की सप्लाइ की जा रही है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलते ही तत्काल लोकेशन के आधार पर जलालपुर पकड़ी पथ के मठिया दयाराम बगीचे के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोका गया तथा उसकी तलाशी ली गयी, जिसमें से 70 कार्टन शराब बरामद की गयी. इसमें 56 कार्टन में रखी गयी 2688 पीस अंग्रेजी शराब जबकि 14 कार्टन में रखी 630 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित देसी शराब मिली.
माेतिहारी शराब पहुंचाने की बात बतायी
पुलिस ने तत्काल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पड़रौना थाने के जंगल बांदीपुर गांव के साहजीब खान उर्फ शालू तथा इसी थाना क्षेत्र के जंगल खिड़कियां गांव के मोबिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों ने उत्तर प्रदेश के बड़े शराब माफिया नागेंद्र सिंह की शराब होने तथा इसे मोतिहारी के धीरज सिंह के पास पहुंचाने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है