गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से गुंडा परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान थानाध्यक्षों के नेतृत्व में दर्जनों आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाने में बुलाकर सत्यापन किया गया और उन्हें कानून-व्यवस्था बनाये रखने की सख्त हिदायत दी गयी. गुंडा परेड के दौरान थानाध्यक्षों ने सभी चिह्नित असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध या आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, उन्हें अपने आचरण में सुधार लाने और सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की सलाह दी गयी. थानाध्यक्षों ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी व्यक्ति को चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने या मतदाताओं को डराने-धमकाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रशासन की यह कार्रवाई आगामी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

