बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में मंगलवार को प्राथमिक बकरी पालक सहयोग समिति का गठन किया गया. समिति का गठन प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा की देखरेख में किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मीराटोला गांव की अस्मिता कुमारी का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए खैरा आजम गांव की ज्योति कुमारी को चयनित किया गया, वहीं सचिव पद के लिए दिघवा उत्तर गांव की तरन्नुम खातून का चयन किया गया. सहयोग समिति गठन के दौरान पशु सखी एवं जीविका दीदियां भी मौजूद रहीं. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत स्तर पर सहयोग समिति का गठन भी शीघ्र किया जायेगा. फिलहाल, प्रखंडस्तरीय बकरीपालक सहयोग समिति से जुड़े अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को पंचायत स्तर पर संगठन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इस संगठन में महिलाओं को ही शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर गठित बकरी पालक सहयोग समितियों को पशुपालन विभाग की ओर से अनुदानित दर पर बकरी उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. प्रखंड समिति गठन के दौरान माला देवी, चंपा देवी, असगरी खातून, रूबी देवी, रेणु देवी सहित कई जीविका दीदियां एवं पशु सखी शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है