18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से बच्ची की मौत

उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता बाजार में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से नौ वर्षीया स्नेहा कुमारी की मौत हो गयी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मेडिकल हॉल के मालिक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता बाजार में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से नौ वर्षीया स्नेहा कुमारी की मौत हो गयी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मेडिकल हॉल के मालिक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक बच्ची के पिता कन्हैया साह गोंड के अनुसार, स्नेहा को बुखार था, जिसे दिखाने के लिए वे बालाहाता बाजार स्थित एक मेडिकल हॉल ले गये. वहां मेडिकल हॉल के मालिक ने नस में इंजेक्शन लगाने के बाद बुखार उतरने का दावा किया. परिजनों की सहमति पर जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया, बच्ची की हालत बिगड़ गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थिति गंभीर होती देख मेडिकल हॉल का मालिक मौके से फरार हो गया. परिजन तत्काल बच्ची को मीरगंज के एक निजी क्लीनिक ले गयै, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदमे में आयै परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम करायै गांव के श्मशान में दफना दिया. मृतका की मां रीना देवी और दोनों भाइयों की भी तबीयत बिगड़ गयी जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि मेडिकल हॉल का मालिक प्राथमिकी दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. तीन दिन बाद मृतका के चचेरे भाई अजीत कुमार गोंड के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से निकाला गया शव

हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन के आदेश पर मजिस्ट्रेट विकेश कुमार और पुलिस की निगरानी में शनिवार को कब्र खुदवाकर शव निकाला गया. पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel