8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणेश चतुर्थी पर गणेशपुरी मंदिर में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान मांझा गांव स्थित प्राचीन गणेशपुरी मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान मांझा गांव स्थित प्राचीन गणेशपुरी मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. यह मंदिर सदियों से लोक आस्था और धार्मिक विरासत का प्रमुख केंद्र माना जाता है. प्रत्येक माह की चतुर्थी को यहां पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए भक्त पहुंचते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी पर विशेष उत्साह रहता है. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू होगा. मंदिर के पुजारी विश्वनाथ तिवारी और मोहन तिवारी ने बताया कि माघ मास की चतुर्थी पर मांगी गयीं मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं. इसी आस्था के कारण यहां लगने वाला मेला लगभग एक माह तक चलता है. इसमें फर्नीचर, घरेलू और विवाह से जुड़ीं वस्तुओं की दुकानें सजती हैं. पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि विपिन तिवारी, मुखिया आनंद मोहन राय, चंद्रमोहन राय, सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रेम पांडेय, विवेक तिवारी और बुलेट तिवारी ने बताया कि मंदिर का उल्लेख गणेश पुराण में मिलता है. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, डिज्नीलैंड और आकर्षक झांकियां लगायी गयी हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel