फुलवरिया. दीपावली पर्व को लेकर फुलवरिया प्रखंड के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. जगह-जगह सजीं दुकानों और उमड़ी भीड़ से पूरा बाजार क्षेत्र गुलजार हो गया है. बथुआ, फुलवरिया, डुमरिया और सिसई समेत आसपास के बाजारों में खरीदारी का दौर चरम पर है. लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं, मिट्टी के दीये, रंग-बिरंगी झालरें, तोरण, सजावटी लाइटें और पटाखों की जमकर बिक्री हो रही है. बाजारों में मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. लड्डू, पेड़ा, बर्फी और बताशा जैसे पारंपरिक मिष्ठानों की मांग काफी बढ़ गयी है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है और लोग पारंपरिक सामानों को प्राथमिकता दे रहे हैं. बच्चों में दीपावली को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. वे रंग-बिरंगे पटाखे, फुलझड़ी, अनार और सजावटी सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

