10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुढ़िया माई मंदिर के यज्ञ में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरा सल्लेहपुर गांव के प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर के प्रांगण में श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आरोग्यम क्लीनिक महमदपुर एवं मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरा सल्लेहपुर गांव के प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर के प्रांगण में श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आरोग्यम क्लीनिक महमदपुर एवं मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. दर्जनों रोगियों का इलाज कर मुफ्त दवा वितरण किया गया. डॉ धनंजय कुमार, डॉ अनुपम कुमार, डॉ ए. कुमार, डॉ उदय शंकर तिवारी के नेतृत्व में मरीजों को सर्दी-खांसी, बुखार, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, पेट गैस की समस्या, जोड़ों के दर्द सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण कर चिकित्सीय सलाह दी गयी. समाजसेवी विपुल चौबे, भाजपा नेता अंकित मिलन तिवारी, मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार साहनी आदि ने बताया कि हमारा लक्ष्य सुदूर देहातों में सभी तबके के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है. डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को संतुलित आहार लेने के प्रति जागरूक रहना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel