फुलवरिया. विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. वहां एक स्थानीय व्यक्ति को मलयेशिया भेजने के नाम पर न केवल फर्जी वीजा थमाया गया, बल्कि विदेश भेजने के बाद एयरपोर्ट पर ही उसे हिरासत में लेकर वापस भारत भेज दिया गया. पीड़ित धुरंधर बैठा ने कटेया थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी कथित एजेंट कन्हैया बैठा के विरुद्ध फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में बताया गया है कि कुछ सप्ताह पूर्व एजेंट ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1,65,000 की मांग की थी, जिसे पीड़ित ने नकद भुगतान किया था. एजेंट ने वीजा एवं यात्रा से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराकर जल्द नौकरी लगने का भरोसा दिलाया. विश्वास कर मलेशिया पहुंचे धुरंधर बैठा को एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वीजा फर्जी पाये जाने पर उन्हें वापस भारत भेज दिया गया. जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो एजेंट ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की धमकी तक दे डाली. फुलवरिया पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश और चिंता का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है