बरौली . बिहार राज्य खेल परिसर, पटना में आयोजित प्रशस्ति पत्र समारोह में गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के चार खिलाड़ियों को खेल सम्मान से नवाज़ा गया. ये सभी खिलाड़ी पिछले वर्ष नेशनल चैंपियनशिप में बिहार के लिए मेडल जीत चुके थे. इनमें शाहबाज अली को 60 हजार, रजनीश गुप्ता को एक लाख, सोहेल असलम को 50 हजार तथा हिमांशु तिवारी को एक लाख का चेक व प्रशस्ति दिया गया. गोपालगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव आर्यन पांडेय ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से आयोजित खेल सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र के साथ राशि भी प्रदान की गयी. कोच भवानी सिंह ने बताया कि ये खिलाड़ी कई वर्षों से कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं, जिसका परिणाम आज उन्हें खेल सम्मान के रूप में मिला. आशा है कि आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी अपने देश का नाम रौशन करेंगे. ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

