13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोरे में बिजली चोरी में चार लोगों पर प्राथमिकी, 1.67 लाख का लगा जुर्माना

भोरे. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों के खिलाफ करीब 1.67 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

भोरे. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों के खिलाफ करीब 1.67 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि बिजली कम्पनी के जेइ सुदीप कुमार गत बुधवार को मानवबल दत्तात्रेय नाथ तिवारी तथा जाकिर हुसैन के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण में निकले हुए थे. इसी क्रम में भोरे बनिया टोला के हाफिज मियां, शारदा प्रसाद तथा सुभाष जायसवाल के घरों में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़ा गया. इन तीनों लोगों के ऊपर बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया था. लेकिन बाद में ये लोग अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. हाफिज मियां पर 37,666 रुपये, शारदा प्रसाद पर 55,196 रुपये तथा सुभाष जायसवाल पर 64883 रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं भोरे थाना रोड के श्रीराम वर्मा की पत्नी मुन्नी देवी अपने व्यावसायिक दुकान में बिना कनेक्शन के ही बिजली का उपभोग कर रही थी. इनके ऊपर 9,052 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel