बरौली. प्रखंड अंतर्गत आने क्षेत्र संख्या 27 के पूर्व जिला पार्षद ताज मोहम्मद का इंतकाल शुक्रवार की देर शाम हो गया. शनिवार को विशुनपुरा कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. ताज मोहम्मद करीब 76 वर्ष के थे और एक बार जिप संख्या 27 का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. इससे पहले वे हाइस्कूल में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. ताज मोहम्मद एक कुशल वक्ता तथा समाजसेवी भी थे. इनकी पैठ समाज के हर क्षेत्र में थी और वे गरीबों के बीच उनकी सहायता करने को लेकर बेहद लोकप्रिय थे. उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व विधायक रियाजुलहक राजू, प्राइवेट स्कूल्स एवं चिल्ड्रेंस वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो फैज, बीडीसी आस मोहम्मद आदि ने बताया कि मरहूम ताज मोहम्मद एक जिंदादिल इंसान थे तथा वे दीन को मानने वाले थे, दुश्मनों को भी अपना बना लेने की क्षमता उनके पास थी. उनकी मौत से खाली हुई जगह कभी नहीं भरेगी. वहीं वर्तमान जिप सदस्य धर्मेंद्र कुमार पंडित ने कहा कि वे मेरे गार्जियन थे, भले ही मैं जिप सदस्य हूं लेकिन हमेशा वे मेरी मदद करते थे तथा विकास के कार्यों के लिए रास्ता दिखाते रहते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है