गोपालगंज. कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालयों से अधिक से अधिक वादों को चिह्नित करने एवं न्यायालयों में प्रतिनियुक्त पीएलवी के द्वारा चिह्नित वादों में अविलंब नोटिस तैयार कराने का निर्देश दिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को नोटिस भेजने को कहा गया, ताकि अविलंब उक्त तैयार नोटिसों को थानों के माध्यम से ससमय तामील कराया जा सके. प्रधान जिला जज ने बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी को अपने-अपने न्यायालयों के चिह्नित वादों में प्री-सिटिंग कर वादों को निष्पादन योग्य तैयार करने को कहा. बैठक में एसीजेएम षष्टम अजय कुमार, एसीजेएम 16 गोपाल प्रसाद गुप्ता, एसीजेएम प्रथम पल्लवी मौर्या, एसीजेएम पंचम विजय कुमार, एसीजेएम 10- मृत्युंजय सिंह, एसीजेएम 14 देवेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अधिकाधिक वादों को चिह्नित करने एवं अधिकाधिक निष्पादन के लिए आश्वस्त किया गया. बैठक में डीएजे प्रथम आशुतोष कुमार के अलावा विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है