गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए इवीएम और वीवीपैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्यों का सतत अनुश्रवण किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने इवीएम वेयरहाउस पहुंचकर वहां चल रही एफएलसी प्रक्रिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. जिला पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत की जा रही समस्त गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान संधारित पंजी, कार्यरत कर्मियों के पहचान पत्र, सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम की व्यवस्था सहित ईवीएम और वीवीपैट की जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया गया. इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के टीम लीडर दिनेश दत्ता ने एफएलसी की समस्त प्रक्रिया की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी. उन्होंने बताया कि सभी इवीएम और वीवीपैट की जांच कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है. जिला पदाधिकारी श्री सिन्हा ने एफएलसी प्रक्रिया में पारदर्शिता, सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाये रखने के लिए एफएलसी एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुशांत कुमार सहित अन्य निर्वाचन कर्मी भी उपस्थित थे. डीएम ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य को पूरा करने और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हर चरण में शामिल करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है