23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयीपुर में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में अगले छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया.

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में अगले छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया. विजयीपुर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के नेतृत्व में यह मार्च सभी प्रमुख बाजारों में किया गया. अपर थानाध्यक्ष मो मुर्तजा की देखरेख में विजयीपुर, पगरा, जजवलिया, मझवलिया और मुसेहरी बाजार के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पुलिस ने बैनर और पोस्टर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. सभी चौकीदारों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने क्षेत्र में शराब की बरामदगी, वारंटियों की गिरफ्तारी और चुनाव में बाधा डालने वालों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें. इसके अलावा, बाहर के लोगों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है, जो चुनाव के समय मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर सकते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि विजयीपुर थाना क्षेत्र यूपी सीमा से तीनों तरफ से घिरा हुआ है, इसलिए सुरक्षा के कड़े उपाय किये जा रहे हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel