22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भृंगीचक में श्रीराम महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण

पंचदेवरी. प्रखंड के भृंगीचक की धरा युगों-युगों के लिए पवित्र होगी. यहां के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आगामी 19 फरवरी से एक मार्च तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है.

पंचदेवरी. प्रखंड के भृंगीचक की धरा युगों-युगों के लिए पवित्र होगी. यहां के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आगामी 19 फरवरी से एक मार्च तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को अनंत विभूषित संत शिरोमणि बाबा विश्वंभर दास जी महाराज के सान्निध्य में भूमिपूजन व ध्वजारोहण हुआ. इस दौरान वैदिक मंत्रों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा. भूमिपूजन सह ध्वजारोहण को लेकर सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी. प्रख्यात संत अर्धेन्दु जी महाराज समेत क्षेत्र के कई मूर्धन्य विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पहले भूमि पूजन कराया गया. इसके बाद ध्वजारोहण हुआ. भूमिपूजन व ध्वजारोहण में कई यजमान भी शामिल हुए. पूरे दिन श्रद्धालु भक्ति भावना में लीन रहे. वेद ऋचाओं से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. ध्वजारोहण के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कराया गया. अर्धेन्दु जी ने बताया कि संत शिरोमणि बाबा विश्वंभर दास जी महाराज के सान्निध्य में श्रीराम महायज्ञ आगामी 19 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा. 19 फरवरी को भव्य कलशयात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. महायज्ञ में देश स्तर के कथावाचक प्रवचन करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए रासलीला व रामलीला मंडली को भी आमंत्रित किया गया है. भूमिपूजन सह ध्वजारोहण के मौके पर संत सर्वेश्वर दास जी महाराज, निराला बाबा, बबलू मिश्र, मुन्ना मिश्र, गुड्डा बाबा, बृज पांडेय, राम बालक मिश्र, मुन्ना पांडेय, जितेंद्र मिश्र, मनीष मिश्र, मुकेश दास, घनश्याम दास, चंद्रभान मिश्र सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel