gopalganj news : थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर चोरी कांड के 72 घंटे बीत गये हैं. इस दौरान एसआइटी की पांच टीमें मोतिहारी, बेतिया, सीवान, छपरा व गोपालगंज में 72 घंटे तक छापेमारी कर चुकी है.
इस दौरान 120 लोगों से पूछताछ करने के साथ ही 35 संदिग्धों को डिटेन कर सघन पूछताछ की गयी. 272 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल चुकी है. फिर भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सफलता नहीं लग सकी है. पुलिस की छापेमारी और दबिश के बावजूद आरोपितों का सुराग नहीं मिलने से पुलिस महकमे की बेचैनी साफ नजर आने लगी है. शनिवार की शाम को सारण रेंज के डीआइजी निलेश कुमार थावे पहुंचे, जहां पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित, एसआइटी के प्रभारी एसडीपीओ प्रांजल के साथ अबतक की कार्रवाई पर घंटों मंथन किये. एसपी के साथ एएसपी प्रांजल भी दिनभर फील्ड में सक्रिय दिखे. दोनों वरिष्ठ अधिकारी लगातार टीमों से फीडबैक लेते रहे और छापेमारी की दिशा तय करते रहे. इसके बावजूद 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. सूत्रों के अनुसार चोरी कांड के तार कई जिलों से जुड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस की टीम अब यूपी के देवरिया, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर व कुशीनगर में भी विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही. संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गयी, कई लोगों से पूछताछ भी की गयी, लेकिन कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच हर एंगल से की जा रही है और कुछ अहम इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जायेगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. ऐसे में लोगों से भी सहयोग की अपील पुलिस ने की है.थावे मंदिर के नाम पर चल रही कई सोशल साइट
थावे मंदिर के नाम पर दर्जन भर फेसबुक, इंस्टाग्राम व सोशल साइट काम कर रहा है. नतीजा है कि कब क्या कौन पोस्ट कर रहा पता नहीं. इसकी मॉनीटरिंग तक प्रशासन की ओर से नहीं हो पा रही. मंदिर समिति की बैठक में इस पर कुछ सदस्यों द्वारा आपत्ति की गयी. डीएम ने एसपी को तत्काल प्रभाव से ऐसे साइट को चिह्नित कर बंद करने का आदेश दिया था. आजतक पुलिस उन साइट को बंद तक नहीं कर सकी. साइबर सेल को इसमें कार्रवाई करनी थी, जो नहीं हो सकी.क्राइम सीन से दोबारा जांच शुरू, एविडेंस की तलाश
पुलिस को छापेमारी में सफलता नहीं मिलने पर दोबारा पुलिस के वरीय अधिकारी थावे पहुंचे. थावे में क्राइम सीन से दोबारा जांच शुरू हुई, जहां से सुराग मिल सके. डीआइजी की मौजूदगी में कई बिंदुओं पर मंथन करने के बाद पुलिस ने तय किया कि चोरी की वारदात के पीछे मंदिर के किसी खास की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने पिछले 10 दिनों से सीसीटीवी के कैप्चर वीडियो को देखकर संदिग्धों की तलाश की. मंदिर में महीनों तक रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देने की संभावना जतायी जा रही. पुलिस नट गैंग पर विशेष फोकस कर रही है.टीओपी में थावे मंदिर के पुजारियों से हुई घंटों पूछताछ
थावे मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस पांच जिलों मेें ताबड़तोड़ छापेमारी कर चुकी है. शनिवार को सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने मंदिर के पुजारियों से घंटों पूछताछ की. उनके बयान को दर्ज कराया गया. चोरी की घटना को लेकर प्रशासन यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि क्या किसी पुजारी ने मंदिर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, तो चोरी की यह वारदात कैसे हुई. चोरी की घटना के तीसरे दिन सदर एसडीपीओ ने दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित एक सौ पुजारियों से गहन पूछताछ की और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की कि पिछले 10 दिनों में किसी संदिग्ध व्यक्ति ने पूजा की हो या किसी संदिग्ध व्यक्ति का मंदिर में आना-जाना हुआ हो. इसके अलावा, कई अन्य बिंदुओं पर भी पुजारियों से गहन पूछताछ की गयी.चोरों की गिरफ्तारी के लिए यूपी में कैंप कर रही पुलिस
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि थावे मंदिर में मां के आभूषण की चोरी के मामले में 12 सदस्यीय टीम अलग-अलग जगहों पर अपना काम कर रही है. एसआइटी की टीम सारण, सीवान और यूपी के कुछ जिलों में छापेमारी कर रही है. अब तक 35 लोगों को हिरासत में लेकर मानवीय और तकनीक के आधार पर पूछताछ की जा चुकी है. गांव-गांव जाकर पूछताछ एवं जानकारी जुटायी जा रही है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी में कैंप कर रही है. हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से गहन पूछताछ जारी है, जिससे कई अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. मंदिर की सुरक्षा को लेकर न्यास समिति से हर पहलू पर बात की जा रही है. साथ ही मां के चोरी गये आभूषण की रिकवरी करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है.पुलिस की अबतक की गयी कार्रवाई
बुधवार की रात को दो अज्ञात चोरों ने थावे मंदिर में घुसकर लॉकर की चोरी कर ली. लॉकर के अंदर रखे गये जेवर को चोरी करने के बाद चोरों ने लाॅकर को मंदिर से करीब 1500 मीटर दूर पर रिखई टोला के पास फेंक दिया. एसआइटी की पांच टीमें चोरी के मामले की जांच शुरू की. इसमें दो टीमें यूपी के अलग-अलग स्थानों में जाकर पूर्व में आभूषण व मंदिर के चोरी के मामले में शामिल आरोपितों की जांच कर रही है. साथ ही तस्वीर का मिलान कराने का कार्य किया. शुक्रवार को 18 लोगों को उठाकर पूछताछ की गयी. जबकि शनिवार को भी सुबह तक 17 लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है. अबतक 35 लोग पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ का सामना कर रहे हैं. थावे में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के लिए एक टीम लगायी गयी है, जो चोरों के मंदिर आने व जाने की गतिविधियों की जांच कर रही है.चोरों ने उड़ा ली थी मां की करोड़ों की ज्वेलरी
पुलिस की सुरक्षा इंतजामों को धत्ता बताते हुए 17-18 दिसंबर की रात चोरों ने थावे मंदिर के गर्भगृह का ताला काटकर वहां रखे लाॅकर समेत माता रानी के बहुमूल्य आभूषण चोरी कर ली थी. लॉकर को ही उठा ले गये, जिसमें मां का मुकूट, हार, छतरी, समेत एक करोड़ से अधिक की ज्वेलरी थी. इस घटना से न केवल जिले, बल्कि पूरे सूबे में सनसनी फैल गयी थी. मंदिर जैसे उच्च सुरक्षा वाले धार्मिक स्थल में चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी. इसके बाद से पुलिस पर त्वरित कार्रवाई और खुलासे का दबाव भी बढ़ गया है.थावे मंदिर पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिव, की पूजा-अर्चना
थावे मंदिर में शनिवार को पटना से चलकर पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिव सीके अनिल ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मां की चोरी गये आभूषण के बारे में जानकारी प्राप्त की. मौके पर एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी निशांत विवेक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

