फुलवरिया. श्रीपुर थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम विशेष अभियान चलाकर शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर की गयी, जहां आरोपित नशे की हालत में सार्वजनिक व्यवस्था भंग कर रहे थे. गिरफ्तार सभी आरोपितों को स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शराब सेवन की पुष्टि की. इसके बाद उन्हें थाना लाया गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ों की पहचान मगहां गांव निवासी अखिलेश राय, राजपुर गांव निवासी आनंद शर्मा व मनीष कुमार, सवनही बृज गांव निवासी अवध किशोर यादव तथा हरिहरा गांव निवासी अशोक शाह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

