गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में बीते पांच दिनों के अंदर पांच बाइकों की चोरी हो गयी. लगातार हो रहीँ बाइक चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस के लिए यह चुनौती बन गयी है. जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के बंजारी निवासी उमेश कुमार की बाइक छठ के दिन चोरी हो गयी. वे अपने भाई के साथ बाइक दरवाजे पर खड़ी कर छठ घाट गये थे, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इसी तरह बंजारी के ही वंशीलाल की बाइक को चोरों ने मंगलवार की सुबह उनके दरवाजे से उड़ा ली. वहीं अधिवक्ता नगर निवासी मुमताज आलम की बाइक को मंगलवार की दोपहर आंबेडकर चौक के समीप से चोरी कर ली गयी, जब वे दवा लेने आये थे. हजियापुर निवासी बसंत कुमार की बाइक भी मंगलवार की शाम छठ घाट से चोरी हो गयी. उन्होंने बाइक घाट के पास खड़ी की थी, लेकिन लौटने पर वह गायब मिली. लगातार पांच दिनों में पांच बाइक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं. पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

