थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे मेला परिसर में बुधवार की दोपहर एक झोंपड़ी में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. झोंपड़ी के मालिक राजू बांसफोर ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर संबंधियों को छोड़ने गये थे. इसी दौरान सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गयी है. जब वे मौके पर पहुंचे, तो पूरी झोंपड़ी जल चुकी थी. आग से नकद 15 हजार, पलंग, पंखा, कपड़े और शादी-विवाह में देने वाले कई डाला समेत सभी सामान नष्ट हो गये. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पीड़ित ने थावे थाने में आवेदन देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

