19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटेया के लाल पचमवा में दो पक्षों में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के लाल पचमवा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट, लूटपाट और हमले का गंभीर मामला सामने आया है.

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के लाल पचमवा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट, लूटपाट और हमले का गंभीर मामला सामने आया है. दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष से बैकुंठपुर निवासी मंदीप गोंड और आनंद गुप्ता ने आवेदन में बताया कि 23 नवंबर की दोपहर 2 बजे शादी का सामान लेकर कटेया से लौट रहे थे. जैसे ही वे लाल पचमवा गांव के पास पहुंचे, आकाश पटेल सहित छह लोगों ने घात लगाकर लाठी-डंडा, तलवार और रॉड से हमला कर दिया. आरोप है कि आनंद गुप्ता के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. बीच-बचाव करने आये मंदीप गोंड, पंकज गुप्ता और आलोक गोंड को भी पीटा गया. उनके गले से सोने की चेन छीन ली गयी और करीब 40 हजार रुपये का सामान लूट लिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से उपेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि आनंद गुप्ता सहित सात नामजद और सात अज्ञात लोग चार पल्सर और दो अपाचे बाइक पर उनके घर पहुंचे और गाली देते हुए जानलेवा हमला किया. उनके बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया. उपेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि हमलावर घर की पेटी उठा ले गये, जिसमें 40 हजार रुपये और गहने थे. शोर सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपित एक पल्सर बाइक छोड़कर फरार हो गये. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel