14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेया में लॉकडाउन उल्लंघन पर चार लोगों पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

कटेया : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. इस दौरान समझाने गयी पुलिस के साथ बदसलूकी की गयी. पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के चार लोगों को आरोपित बनाकर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, इसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस […]

कटेया : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. इस दौरान समझाने गयी पुलिस के साथ बदसलूकी की गयी. पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के चार लोगों को आरोपित बनाकर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, इसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह के आवेदन के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया है कि रविवार को क्षेत्र में वे भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि अमही बांके गांव के पोखरा में अमोद ओझा के नेतृत्व में कुछ लोग मछली मार रहे हैं. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

सूचना मिलते ही मौके पर वे पहुंचे, तो देखा कि अमोद ओझा, मंजेश ओझा, रामायण ओझा अपने नेतृत्व में मछली मरवा रहे हैं. वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. जब इन लोगों को समझाया गया तब उक्त तीनों उग्र होकर चौकीदार मनोज कुमार के साथ गाली-गलौज कर मारने पर उतारू हो गये. पुलिस बल द्वारा खदेड़े जाने पर दो लोग भागने में सफल हो गये, लेकिन अमोद ओझा को पकड़ लिया गया. आमोद ओझा को सोमवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें