उचकागांव. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करते हुए आयोजित महावीरी अखाड़ा जुलूस में राजनीतिक दल का झंडा लहराना और समर्थित गाना बजाना भारी पड़ गया है. इस मामले में उचकागांव सीओ ने बरगछिया गांव के कुल 63 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ विकेश कुमार ने बताया कि 30 अक्तूबर की सुबह बरगछिया गांव का महावीरी अखाड़ा जुलूस प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं थाना परिसर के पास से निकाला गया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने आदर्श आचार संहिता के खिलाफ जाकर राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लहराया और राजनीतिक पार्टी समर्थित गीत बजाया. सीओ के अनुसार जुलूस में चल रही ट्राॅली ने सड़क किनारे लगे बिजली के तार और एक ट्रांसफार्मर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया. आवेदन के आधार पर 13 नामजद तथा 50-60 अज्ञात आरोपितों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

