कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के फतुछापर गांव में नकद, जेवर, कपड़ा लेकर फरार होने और पोते के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित जयप्रकाश शाही उर्फ गोपाल जी शाही ने कटेया थाने में प्राथमिकी में कहा कि उनका पुत्र पप्पू शाही दिल्ली में रोजगार करता है. उसकी शादी सुनीता देवी से हुई है, जिनसे 12 वर्षीय पुत्र आर्यन शाही है. पीड़ित ने बताया है कि वे और उनका बेटा दिल्ली में रहते हैं तथा नियमित रूप से घर आते-जाते रहते हैं. घर पर बहू सुनीता देवी पोते के साथ रहती थी और खर्च व पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये भेजे जाते थे. पांच मई को जब उन्होंने फोन किया तो बहू से बात नहीं हुई. घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे पर ताला लगा है. गांववालों से जानकारी मिली कि सुनीता देवी अपने मायके कुशीनगर जिले के तमकुही थाने के खुदरा गांव से तीन भाइयों अनिल राय, सुनील राय और मुकुल राय के साथ साजिश कर 12 थान सोने का गहना (करीब छह लाख रुपये मूल्य), तीन लाख का अन्य सामान और कपड़े आदि बोलेरो में लादकर ले गयी है. साथ ही पोते आर्यन शाही को भी अपने साथ लेकर चली गयी है. पीड़ित को आशंका है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से उसका पोता भी जान से मारा जा सकता है. मायके जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि सुनीता देवी व उसके भाई कई दिनों से वहां भी नहीं रह रहे हैं. कटेया पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

