थावे. थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव में एक दंपती के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित शोभा बांसफोर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार अर्जुन बांसफोर, उमेश बांसफोर और लखी देवी दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर तीनों ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिये. हल्ला सुनकर बचाव में पहुंची उनकी पत्नी सरस्वती देवी को भी आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

