कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला बरवा गांव में एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में राजदेव भगत की पत्नी कमलावती देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी पट्टीदार एवं विपक्षीगण, जिनमें सीता देवी सहित तीन लोग शामिल हैं, रास्ते को लेकर विवाद करने लगे. गाली-गलौज से मना करने पर आरोपित नहीं मानें और उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान आरोपितों ने उसके गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

